मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विश्व डायबिटीज दिवस पर कैंप, हजारों का स्वास्थ्य परीक्षण
21-Nov-2024 2:40 PM
विश्व डायबिटीज दिवस पर कैंप, हजारों का स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 नवम्बर। जिले में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष एनसीडी कैंप का आयोजन किया गया। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर यह कैंप आयोजित किया गया।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कैम्प में कलेक्ट्रेट कार्यालय के 109 अधिकारी-कर्मचारियों के बीपी एवं शुगर की जांच की गई, जिसमें संभावित ब्लड प्रेशर के 37, मधुमेह के 6 तथा 69 लोग सामान्य पाए गए। जिले में आयोजित कैंपों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच की गई। इसके साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके लिए जिले में कुल 160 टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक व्यापक रूप से इस कैंप का संचालन किया। शिविर में जिले भर में 37 हजार 783 लोगों का ब्लड प्रेशर और शुगर का परीक्षण किया गया। इनमें से 3 हजार 178 लोगों में बीपी और 2 हजार 273 लोगों में शुगर की संभावित समस्या का पता लगाया गया। चिन्हित लोगों को समय पर उपचार प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल की गई थी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और मितानिन बहनों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news