बिलासपुर

करगीरोड (कोटा), 19 नवंबर। गुडविल पब्लिक स्कूल कोटा में बाल दिवस पर विद्यार्थियों और उनके परिजनों तथा नगरवासियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे से विद्यार्थियों का चेकअप डॉक्टरों की टीम ने किया, रक्त परीक्षण भी किया गया। इसके बाद दवा का वितरण किया गया।
लोगों ने अपने डाइट के बारे में जानकारी प्राप्त कर उपचार का लाभ लिया। शिविर में कई डॉक्टरों व कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें बिलासपुर के डॉ. पुरुषोत्तम सिंह चौहान, सुनील सिंह, डॉ. नंदिनी, डॉ. दीपक गुप्ता, अमित सिंह, रोमा यादव सहित कोटा बीएमओ निखलेश गुप्ता एवं स्वास्थ्य कर्मियों में संतोष साहू, मनोजा रानी नर्स, सुपरवाइजर निर्मला सिदार, ईश्वर कश्यप, पुष्पा सोनी, भागमती साहू, राममनी यादव, जया साहू, रंजना नेल्सन, विवेक नेल्सन, अश्वनी पैकरा ने अपनी सेवाएं दी।
लैब टेक्नीशियन शमशुल ने ब्लड ग्रुप जाँच की।
स्वास्थ शिविर में तहसीलदार प्रकाश साहू , भाजपा जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू, कन्या शाला कोटा आशा दत्ता , आत्मानंद स्कूल डी के पी, प्राचार्य संतोष चिंचोलकर, व्याख्याता चंद्रशेखर गुप्ता, उप पोस्टमास्टर ओपी गुप्ता, बीपी लहरे, वार्ड पार्षद अमरनाथ साहू, प्रदीप कौशिक, बाबा गोस्वामी, नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं सूरज गुप्ता-अध्यक्ष प्रेसक्लब, जावेद खान सचिव , उपाध्यक्ष अंकित सोनी, विकास तिवारी उपस्थित थे।
स्कूल के प्राचार्य नवीन गुप्ता ने कहा कि छात्रों के बेहतर स्वास्थ्य की चिंता करना हमारा भी दायित्व है और शिविर में आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।