बेमेतरा

समझाईश देकर बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने बेटे को कहा
18-Nov-2024 2:56 PM
समझाईश देकर बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करने बेटे को कहा

बुजुर्ग ने एसपी के पास लगाई थी गुहार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 18 नवंबर। पुलिस कार्यालय में एसपी रामकृष्ण साहू के पास अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर पहुंचे। पुलिस चौकी कंडरका क्षेत्रांतर्गत ग्राम आनंदगांव के रहने वाले 80 बुजुर्ग झाडूराम साहू ने अपनी परिवारिक समस्या बताई, जिस पर एसपी ने पुलिस कार्यालय में ही मौजूद चौकी कंडरका प्रभारी को निर्देशित किया कि ग्राम आनंदगांव जाकर बुजुर्ग की परिवारिक शिकायत एवं समस्या सुन कर समस्या का निराकरण करें।

एसपी के निर्देश पर कंडरका प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम एवं सउनि तुलाराम देशमुख सहित पुलिस चौकी कंडरका स्टाफ ने शिकायत कर्ता झाडूराम साहू (80)के घर पहुंचकर हालचाल पूछकर जानकारी ली। आवेदक के तीन पुत्र हैं। सभी अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। सभी को दो एकड़ भूमि में बंटवारा कर दिया है। सबसे छोटा पुत्र लाला उर्फ बलदाऊ ने आवेदक को अपने पास रखा था, जिसने वर्ष 2020 में लड़ाई झगड़ा कर मारपीट की थी, जिसमें पूर्व में अपराध कायम कर चालान न्यायालय में पेश किया गया है। घटना के बाद से आवेदक अपनी पत्नी के साथ गांव के गोपाल साहू के मकान में रहता है। आवेदक अपने मकान में रहना चाहता है, जिसमें वर्तमान में उसका छोटा लडक़ा रहता है। छोटे लडक़े को अपने बुजुर्ग माता-पिता को साथ रखने, आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करने और उनका अच्छे से देखभाल करने के संबंध में समझाइश दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news