बिलासपुर

तंबाकू, गुटखा की दर्जनों दुकानों में छापा, हजारों का जुर्माना
18-Nov-2024 12:20 PM
तंबाकू, गुटखा की दर्जनों दुकानों में छापा, हजारों का जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 नवंबर।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू और उसके उत्पादों की अवैध बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन ने व्यापक अभियान चलाया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान स्कूलों और उनके 100 मीटर के दायरे में संचालित दुकानों और ठेलों पर निशाना साधा गया। कार्रवाई में हजारों गुटखा पाउच, बीड़ी, सिगरेट, और अन्य सामग्री जब्त की गई।

शहर के जोन क्रमांक 3 में नेहरू चौक, राजेंद्र नगर, जरहाभाटा, सत्यम चौक और अन्य इलाकों में नौ दुकानों से तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए और कुछ दुकानों को सील किया गया। 22,000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए।

गनियारी, उसलापुर और खैरा जयराम नगर में 46 दुकानों और ठेलों पर कार्रवाई कर 23,850 रुपए जुर्माना वसूला गया। वहीं, पचपेड़ी, मस्तूरी और अन्य तहसीलों में भी तंबाकू विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई।

मालूम हो कि कोटपा एक्ट के तहत शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाए।
 


अन्य पोस्ट