बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 नवंबर। रतनपुर में पुलिस ने हत्या के प्रयास, लोक सेवक को शासकीय कार्य से रोकने, वीजा उल्लंघन और आर्थिक क्षति पहुंचाने के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
15-16 नवंबर की रात करीब 12 बजे, रतनपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर तैनात आरक्षक सुनील कोरी और उनके सहकर्मी आरक्षक लेखपाल सिंह खुसरो को संदिग्ध कार ( डीएल 9 सीयू 4208) को रोकने का प्रयास किया।
करीब रात 2 बजे, जब संदिग्ध ने तेज गति से बेरियर को तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया, तो पुलिसकर्मी किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए। पुलिस ने पीछा करते हुए कोनी थाना क्षेत्र में कार को रोका और उसमें सवार तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी वलसुद्दीन कमलजादा (37 वर्ष), मूल निवासी काबुल, अफगानिस्तान, फयाजुद्दीन (32 वर्ष), मूल निवासी काबुल, अफगानिस्तान और समन्दरोवा नाजीरा (39 वर्ष), मूल निवासी उजबेकिस्तान हैं।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 132, 221 और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दावा करते हैं कि वे पिछले 11 वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और ड्राई फ्रूट्स के व्यवसाय से जुड़े हैं। वे स्वदेशी मेले में स्टॉल लगाने के लिए आए थे।