‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 नवम्बर। बाल दिवस के अवसर पर महिला समता मंच के द्वारा पीएम श्री प्राथमिक शाला चनवारीडांड में बच्चों के बीच जाकर बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।
सर्वप्रथम महिला समता मंच की अध्यक्ष रीता सेन के द्वारा प्राथमिक शाला की प्रधानपाठिका बड़ा का पुष्पगुच्छ और कलम भेंटकर स्वागत किया गया साथ ही समता मंच की सभी सदस्यों के द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं को कलम और पुष्प देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं चम्मच दौड़, फुग्गा दौड़, कुर्सी दौड़ तथा मेंढक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। कंचा दौड़ में कुणाल प्रथम, आंचल द्वितीय, अंकित केंवट तृतीय, कुर्सी दौड़ में समीर प्रथम, रागिनी पंडित द्वितीय, राम कुमार तृतीय, मेंढक दौड़ में अंजू सिंह प्रथम, विंध्य प्रकाश द्वितीय, युवराज तृतीय, फुग्गा दौड़ में आकाश और अंकित केंवट संयुक्त रूप से प्रथम एवं छात्रा डॉली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को कलर पेंसिल समता मंच की ओर से भेंट की गई। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी तैर गई।
कार्यक्रम में समता मंच की अध्यक्ष रीता सेन एवं सदस्य वीरांगना श्रीवास्तव, डॉली अग्रवाल, मालिनी अग्रवाल, किरण तिवारी, गंगा ताम्रकार, रीनू प्रसाद, अंजू पांडेय, भावना गुप्ता, रुचि गुप्ता, माया सेन आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना श्रीवास्तव ने किया।