कोरबा

नाबालिग से रेप और ब्लैकमेलिंग, तीन गिरफ्तार
17-Nov-2024 5:29 PM
नाबालिग से रेप और ब्लैकमेलिंग, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 17 नवंबर।
बांकीमोंगरा क्षेत्र में पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।  

पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय साहिल अंसारी ने एक कक्षा 10वीं की छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसाया और चार अक्टूबर को अपने दोस्त रामचरण साहू के घर ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान रामचरण ने छिपकर आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं और इन्हें कटघोरा निवासी ताकिर अली (23 वर्ष) को भेज दिया। ताकिर ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साहिल, रामचरण और ताकिर के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। जांच में यह भी सामने आया कि साहिल इस साजिश का मुख्य सूत्रधार था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट