मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा
16-Nov-2024 3:58 PM
लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने की स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 नवम्बर।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कोरिया एवं एमसीबी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से उनके निवास रतनपुर में मुलाकात कर स्वास्थ्य कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कर्मचारियों की लंबित मांगें ओपीडी का समय पूर्व की भांति एक पाली में करने, कर्मचारी व उनके परिवार को मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कैशलेस इलाज, विभागीय जिला संभाग व राज्य स्तर की पदोन्नति, पैरामेडिकल स्टाफ का पदोन्नति नियम, वेतन विसंगति दूर करने, सीआरएमसी नियमावली को पुनरीक्षण करवाने, जोखिम भत्ता, रेडिएशन भत्ता, नर्सिंग कर्मचारी को धुलाई भत्ता, मैदानी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता, पुलिस विभाग की भांति 1 वर्ष में 13 माह का वेतन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का इंसेंटिव जीवनदीप समिति कर्मचारियों को कलेक्टर दर भुगतान के साथ श्रम सम्मान निधि व विभाग में रिक्त पदों मे भर्तियों  में प्राथमिकता के संबंध में चर्चा की गई। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा उच्चाधिकारियों से चर्चा कर कुछ महत्वपूर्ण मांगों पर आश्वासन दिया गया। 

चर्चा के दौरान आगामी दिसंबर माह में दोनों जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त सम्मेलन व अविभाजित कोरिया जिला के तीनों विधायकों की उपस्थिति में सम्मेलन करने चर्चा की गई। 

भेंट वार्ता में प्रांतीय महामंत्री आरडी दीवान, प्रांतीय सचिव आरपी गौतम, कोरिया जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर जायसवाल, एमसीबी जिलाध्यक्ष अरुण ताम्रकार, राजकुमार जायसवाल, रामकुमार सिंह, शरद चंद्र दास, संजय कुर्रे, बृज साहू, प्रवीण सिंह, रवि मिश्रा, सुनील सोनी एवं शुक्ला प्रसाद कुर्रे सहित अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news