सरगुजा

देशी पिस्टल लेकर बाइक से घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
14-Nov-2024 10:05 PM
देशी पिस्टल लेकर बाइक से घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 14 नवंबर। किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से अवैध देशी पिस्टल लेकर मोटरसायकल से घूम रहे 2 युवकों को अम्बिकापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को पुलिस ने बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से पिस्टल लेकर घूम रहे थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिषेक शर्मा एवं सचिन प्रतापपुरी एच. एफ.डीलक्स मोटरसायकल पर बैठ कर अवैध देशी पिस्टल लेकर अंबिकापुर नगर से लगे ग्राम सोनपुर में घूम रहे हैं।

सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौक़े पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान सोनपुर स्कूल तिराहा में घेराबंदी की, रनपुर स्कूल तिराहा बस्ती तरफ से मोटरसायकल से 2 संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रोककर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम अभिषेक शर्मा अम्बिकापुर, दूसरा सचिन प्रतापपुरी अम्बिकापुर का होना बताया। संदेहियों से पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।

कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर अभिषेक शर्मा द्वारा अपने कमर पर रखा अवैध देशी पिस्टल निकाल कर पेश किया गया एवं घटना में प्रयुक्त एच. एफ. डीलक्स मोटरसायकल आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया।

 आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किये जाने के उद्देश्य से अवैध देशी पिस्टल रखकर मोटरसायकल में घूमना स्वीकार किया।

 अवैध देशी पिस्टल के बारे में पूछताछ किये जाने पर कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news