गरियाबंद

गोपाल गौशाला में धूमधाम से मनी गोपाष्टमी
14-Nov-2024 2:42 PM
गोपाल गौशाला में धूमधाम से मनी गोपाष्टमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 14 नवंबर। नगर का श्री गोपाल गौशाला जो कि 100 वर्ष प्राचीन गौशाला है। गौशाला के अंदर हनुमानजी का मंदिर है। यहाँ शासन एवं नगर वासियों के सहयोग से गौशाला का संचालन किया जा रहा है।

गौशाला समिति के अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, सचिव राजू काबरा ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री गोपाल गौशाला में कुल 421 गौवंश है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व पर पूरे गौशाला परिसर की गोबर से लिपाई पुताई कर गोपाष्टमी पर्व के लिएझालर लाइट से आकर्षक ढंग से सजाया गया।

सुबह सबसे पहले हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाया गया वहीं झंडी, पूजन के पश्चात भगवान सत्यनारायण की कथा संपन्न हुई।

इस वर्ष तर्री वाले पंडित सतोष शर्मा पूजा करवाया गया जिसमें भूपेंद्र सुनीता साहू कथा यजमान थे। इसके पश्चात सहाड़ा देव की पूजन के पश्चात यादव समाज द्वारा गायों का पूजन कर बाजे गाजे के बीच सोहाई बांधी गई एवं राउत दोहा गाया गया।

यह दृश्य अद्भुत अलौकिक था, इसके पश्चात गौ माता को खिचड़ी खिलाई गई। सुबह से नगरवासी गायों का पूजन करने पहुंचते रहे किसी ने रोटी, गुड़, भीगे चने, हरि सब्जी, केला खिलाया तो किसी ने हरा चारा। कार्यक्रम में आए हुए सभी गौ भक्तों के लिए पोहा, हलवा, चाय की व्यवस्था रखी गई।

दोपहर भोजन महा प्रसादी रखा गया। गोपाल गौशाला संस्था के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यछ चंदू कंसारी, कोषाध्यछ नंन्दकिशोर राठी के अलावा कार्यकारिणी में नगर के सभी समाज के लोग हैं। गौशाला की सुचारू व्यवस्था बनाये रखने में सुन्दरसिंग ठाकुर लगे रहते है। गोपाल गौशाला समिति ने गोपाष्टमी पर्व पर सभी गौ भक्तों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news