गरियाबंद
नागपुर पश्चिम विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार विधायक संदीप बने चुनाव प्रभारी
13-Nov-2024 6:39 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 नवंबर। महाराष्ट्र राज्य में आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा विधायक संदीप साहू को जिम्मेदारी देते हुए नागपुर पश्चिम विधानसभा में होने वाले चुनाव के प्रचार प्रसार हेतु चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं विधायक संदीप साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए हुए कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझ जैसे एक छोटे से कांग्रेस जनप्रतिनिधि को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। यह सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही संभव है मैं सदैव पार्टी के प्रति निष्ठा पूर्वक पूरे ईमानदारी और निस्वार्थ भाव से पार्टी द्वारा दिए गए इस जिम्मेदारी को पूरा करूंगा।