बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 नवंबर। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सिरजन दिवस 1 नवम्बर के उपलक्ष्य में जबर लहूदान उदीम का आयोजन 10 नवम्बर 2024 को भाटापारा के छत्तीसगढ़ महतारी चौक में किया गया है। इस आयोजन में आनंद हॉस्पिटल ग्रुप बलौदाबाजार के डॉ. देवेश वर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
विगत वर्षों भाटापारा में छत्तीसगढ़ राज्य सिरजन दिवस के अवसर पर भव्य सिरजन तिहार का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के संस्कृति, राउत नाच, पंथी, सुआ, करमा, गेडी, डंडा नाच, बस्तर सरगुजा की आदिवासी नृत्यों व अखाड़ा दलों की आकर्षक प्रस्तुती के साथ बस स्टैंड भाटापारा से छत्तीसगढ़ महतारी चौक तक रैली व छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष 1 नवम्बर को दीपावली त्योहार के कारण रैली का आयोजन नहीं किया जा सका था। केवल आरती का आयोजन किया गया था।
छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार के अध्यक्ष सनत यदु व उपाध्यक्ष देवप्रसाद वर्मा ने अपील जारी कर आमलोगों से इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
भाटापारा के गौरव-पथ में लोकोत्सव मैदान-जनपद आफिस स्थित छत्तीसगढ़ महतारी चौक में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक यह शिविर आयोजित है। इस आयोजन में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जिला-बलौदाबाजार के सभी पदाधिकारी को शामिल होने के लिए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने अपील किया है।