‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 नवंबर। ग्राम उफरा के ग्रामीणों और मां लक्ष्मी विनायक उत्सव समिति द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्व हिंदू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। तिवारी ने गांवों के सांस्कृतिक आयोजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी धरोहर और परंपराएं जीवित रहती हैं, जो समाज को एकता और समरसता का संदेश देती हैं।
ग्राम उफरा में जय मां लक्ष्मी उत्सव समिति द्वारा आयोजित लोकछाया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोककला के विभिन्न रंग बिखेरे गए। लोकछाया का निर्देशन छाया चंद्राकर ने किया और उनकी कला ने सभी उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर भिभौरी भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवंत वर्मा, त्रिलोचन वर्मा, निहाल परगनिहा, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री यादेश्वर परगनिहा, आनंद वर्मा, लखन चक्रधारी, गोपी साहू, राकेश वर्मा, रेवाराम वर्मा, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।