बेमेतरा

गश्त पर निकली पुलिस को जान से मारने की कोशिश
10-Nov-2024 2:42 PM
गश्त पर निकली पुलिस को जान  से मारने की कोशिश

3 नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, , 10 नवंबर।
रात में गश्त पर निकले पुलिस जवानों को वाहन से ठोकर मारकर घायल करने वाले  आरोपियों को चार पहिया वाहन व सामन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में दो को न्यायालय में पेश किया गया, वहीं तीन को न्याय किशोर बोर्ड में पेश किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे के करीब खंडसरा चौकी में पदस्थ आरक्षक स्वप्निल पांडे व चंद्रकांत सिंह चौहान को गस्त के दौरान संदिग्ध वाहन चालक व सवार वाहन का पीछा करने के दौरान चमारी मोड़ के पहले चार पहिया मैजिक वाहन को ओवरटेक कर आगे बढ़े थे और रोकने के लिए इशारा कर चिल्ला रहे थे लेकिन टाटा मैजिक वाहन के चालक ने अपने वाहन को नहीं रोका और चालक के साथ पीछे बैठे अन्य 4 लोगों ने वाहन मत रोको तेज गति से भगाओ कह रहे थे।

वाहन चालक ने अपने वाहन को तेज गति से बढ़ाकर जान से मारने की नियत से मोटर साइकिल को ठोकर मार दी, जिससे दोनों आरक्षक गिर गए व मोटर साइकिल को वाहन चालक सडक़ पर घसीटते हुए करीबन 50 मीटर तक ले गया। वाहन के सामने मोटर साइकिल फंस जाने से सब खेत की ओर भागगए।

वाहन में लोहे की प्लेट और एंगल भरा हुआ था 
टाटा मैजिक वाहन को पास में जाकर देखने पर उसमें बिजली ट्रांसफॉर्मर का रांगा तार का गोल 6 बंडल, 3 बंडल पतला छोटा प्लेट, 4 नग लोहे का एंगल सेट नट बोल्ट लगा तथा एक नग लोहे का सबरी, 5 लीटर के प्लास्टिक डिब्बा में करीबन 2 लीटर ऑयल जैसा तेल व एक थैला में पाना पेंचिस भरा हुआ मिला। वाहन चालक एवं गाड़ी में बैठे उसके साथियों ने जान बूझकर जान से मारने की नीयत से ठोकर मारने से दाहिना पैर पंजा, दाहिना हाथ, सिर, बायां हाथ का पंजा एवं मध्य दो उंगली व आरक्षक चंद्रकांत के बाएं हाथ के कंधे, कोहनी, दाहिना जांघ के पीछे, दाहिना पैर टखना पास चोट आई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध सदर धारा 110, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। 

पुलिस ने पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ा। घटना में प्रयुक्त वाहन कीमत करीबन 60 हजार रुपए व अंधियारखोर बिजली ऑफिस सामने से चोरी बिजली ट्रांसफॉर्मर के सामान कीमत करीबन 60 हजार रुपये को बरामद किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news