रायपुर
11 एएसपी,,25 डीएसपी के तबादले, तीन के संशोधित
09-Nov-2024 3:38 PM
रायपुर, 9 नवम्बर। गृह विभाग ने दो अलग अलग आदेशों में 11 एएसपी, डीएसपी और सेनानियों के तबादले किए हैं। इनमें से तीन एएसपी के पूर्व में हुए आदेश संशोधित किए गए हैं। और दो को नक्सल जिलों में भेजा गया है।एएसपी को बस्तर से निकालकर राजधानी के नजदीकी जिलों में पदस्थ किया गया है। दुर्ग की एएसपी को वहीं ट्रैफिक एएसपी बनाकर भेजा गया है। इसी तरह से 25 डीएसपी और सहायक सेनानियों के तबादले किए हैं। विधानसभा चुनाव के समस दुर्ग भेजे गए डीएसपी सतीश ठाकुर एक बार फिर रायपुर (नवा) लौटने में सफल रहे। बहुत जल्द एसपी के भी तबादले होने के संकेत हैं । इसमें कई बड़े जिलों के एसपी, पीएचक्यू भेजे जा सकते हैं ।