रायपुर
तैयार है एसी बाजार
09-Nov-2024 3:34 PM
रायपुर। राजधानी का प्रमुख सब्जी बाजार जल्द ही अपने बहुमंजिले भवन में शिफ्ट होने जा रहा है। शास्त्री बाजार परिसर में ही यह भवन बनकर तैयार है। यह भवन पूरी तरह से वातानुकूलित तैयार किया गया है ताकि सब्जियां और मटन-मछली को आवश्यक ताजगी दी जा सके।