‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 नवंबर। नेशनल हाइवे में ग्राम चोरभ_ी में टैंकर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने मामाले में मर्ग कायम कर लिया है। हादसे में घायल हुए दो युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पीएम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम नेशनल हाइवे में बेमेतरा सिमगा मार्ग में ग्राम चोरभ_ी में सिमगा की ओर से बेमेतरा की ओर बाइक से आ रहे युवक करण यादव ग्राम मुरता निवासी व भानुप्रताप साहू की बाइक की टेंकर ने चपेट में ले लिया, जिससे करण यादव के सिर व अन्य अंग पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं भानुप्रताप घायल हो गया। टैंकर चालक ने अन्य बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गुरुसेवक सिंह नवागांव ढनढनी की मौत हो गई। वहीं गुरुसेवक के साथ बैठे प्रकाश कुमार वर्मा को भी चोट पहुंची। बताया गया गुरुसेवक अपने साथी के साथ सिमगा जा रहा था। घटना के बाद मृतक के शव को जिला अस्तपाल लाया गया, जिसके बाद रात में दोनों शव को मरच्युरी में रखा गया। शुक्रवार को दोनों के शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बेमेतरा पुलिस ने करण यादव के मामले में भूपेंन्द्र साहू की रिपेार्ट पर मर्ग कायम किया।