कोण्डागांव
कोण्डागांव, 7 नवंबर। जिला स्तरीय राज्योत्सव-2024 कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के द्वारा लखपति दीदी पहल के तहत् आजीविका गतिविधि का संचालन एवं उत्पादन कार्य को स्टॉल में प्रदर्शित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा लखपति दीदी पहल के तहत् लखपति दीदी बनने प्रेरित करने के लिए ‘आओ संगी लखपति बनबो’ गीत का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, दीपेश अरोरा, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेे। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के विनय सिंह, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक-एफ.एम., एफ.आई. एवं स्टॉफ उपस्थित थे।