रायपुर

भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ ने मनाया 75वां स्थापना दिवस
07-Nov-2024 7:34 PM
भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ ने मनाया 75वां स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 नवंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर ने  आज  जिला  कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया। अध्यक्ष  जी स्वामी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ. सुरेश शुक्ला, एवं जिला आयुक्त डॉ.विजय कुमार खण्डेलवाल  विशेष रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम में सर्व प्रथम प्रार्थना, ध्वजारोहण  किया गया । स्काउट गाइड कक्ष में एकत्र होकर स्थापना दिवस समारोह का फ़्लैग स्टीकर फंड रेजिंग भी किया।

 डॉ शुक्ला ने बताया कि स्काउट गाइड  ने  इन 74 वर्षों में संगठन ने सेवा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये। उक्त कार्यक्रम में सर्वश्री टी के एस परिहार  राज्य  प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, श्रीमती शिवानी गणवीर राज्य संगठन आयुक्त गाइड,  मृत्युंजय शुक्ला जिला सचिव,  जी एल धीवर जिला कोषाध्यक्ष, जी साई कृष्ण , राम पाल तिवारी जी , श्रीमती लीना वर्मा संयुक्त सचिव,  मुकेश बोरकर विकासखंड सचिव धरसींवा,  हेमंत शुक्ला ,एम मुकदम,श्रीमती मोनिका गुप्ता, श्रीमती मंजू श्रीवास, कु दुर्गा यादव, श्रीमती अपर्णा तिवारी,  भावेश चंद्राकर,  दिनेश कुमार देवांगन,  कन्हैया यादव क्रीड़ा अधिकारी, नमन साहू रोवर, ओमप्रकाश चतुर्वेदी रोवर आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट