कोरबा
दीपका बाजार समपार रेलवे फाटक 7-8 को रहेगा प्रतिबंधित
07-Nov-2024 4:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 7 नवंबर। दीपका बाजार समपार रेल्वे फाटक किलोमीटर एसडीपी 11/10 से एसडीपी 11/11 में स्थित मानव सहित समपार फाटक में अति आवश्यक कार्य किए जाने के कारण 07 एवं 08 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक फाटक मार्ग में यातायात अवरूद्ध रहेगा। इस दौरान छोटे वाहन टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर परिवर्तित मार्ग नगर पालिका समपार फाटक किलोमीटर एसडीपी 12/15 से एसडीपी 12/16 से यात्रा कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे