रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर। जिले के खरसिया विधानसभा में एक बार फिर से 44 हाथियों का दल पहुंच जाने से आधे दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। हाथियों ने इस दल ने एक ही रात में एक दर्जन से अधिक किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार रेंज में विचरण कर रहे 44 हाथियों का दल पहले सोमवार को छाल रेंज पहुंचा जहां से बीती रात हाथियों का यह दल मांड नदी को पार करते हुए खरसिया रेंज के अंतर्गत आने वाले काफरमार परिसर पहुंचा और फिर कुरू गांव पहुंच गया। 44 हाथियों के इस दल में 8 नर हाथी, 23 मादा हाथी के अलावा 13 शावक शामिल है। हाथियों के इस दल ने 18 किसानों के धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें मनीरोबाई, गुलाब, भोजराम, विद्यासिंह, फिलम सिंह, मोहन, हरि सिंह, कृष्ण कुमार, नीराबाई, चंद्रमती, मेहतर बैगा, लगन सिंह, दिलीप, छबिलाल, संतोष सिंह, अशोक सिंह, करम सिंह, के अलावा सोहन शामिल हैं।
दल पर रखी जा रही नजर
खरसिया रेंज में 44 हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है। साथ ही साथ हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को हाथियों से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है। गांव के ग्रामीणों को हाथी के बस्ती के करीब पहुंचने पर उनसे दूरी बनाये रखने की भी बात कही जा रही है।
बीते दिनों घरघोडा क्षेत्र में करंट से तीन हाथियों की मौत हो जाने की घटना के बाद वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है।
बीती रात 44 हाथियों का दल खरसिया रेंज में पहुंचने के बाद वन विभाग की टीम ने जोबी, कुरू के अलावा काफरमार गांव की बिजली बंद करवा दी थी। सुबह होते ही लाइन को चालू किया गया।