रायपुर

सरस्वती नगर में चाकूबाजी, कंकाली पारा में सडक़ पर बवाल
06-Nov-2024 4:37 PM
सरस्वती नगर में चाकूबाजी, कंकाली पारा में सडक़ पर बवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर।
बुधवार दोपहर सरस्वती नगर थाना इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई। हमलावरों ने यहां दो छात्रों पर चाकू से वार कर मोबाइल लूटकर फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही। इधर, कंकालीपारा इलाके में बीच सडक़ पर बवाल खड़ा हो गया। मामूली सी बात पर दो गुटों में विवाद और हाथापाई हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आजाद चौक पुलिस पड़ताल कर रही है। इससे पहले पुलिस ने कल मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। इनमें पुरानी रंजिश चोरी के शक और घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया इस दौरान आरोपी गाली गलौज कर हाथ, मुक्का और डंडे से हमला किया। 

खमतराई पुलिस में दर्ज प्रकरण के अनुसार कल रात चोरी के शक में जुबेर अली के साथ अज्ञात लडक़ों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जुबेर अली ने बताया कि वह बिरगांव में रहता है। जो कल रात ट्रांसपोर्ट नगर के पास गया हुआ था।

जहां पर कुछ अज्ञात लडक़ों ने जुबेर अली को यहां चोरी करने आए हो कहकर गाली गलौज करने लगे। जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। खमतराई इलाके में भी कल रात किसी पुरानी बात का बदला लेने की नियत बजरंग नगर में दो पक्षों के बिच विवाद हो गया। इस दौरान यमन, महेश्वर, अमीत और उसके साथियों ने गोंदवारा निवासी मुकुंद निर्मलकर के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का और डंडे से मारपीट की। मुकुंद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लडक़ों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। 

उधर मंदिर हसौद इलाके में घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। सागरभारती, और उसके साथियों ने सुशील पुरैना के साथ हाथापाई कर डंडे से हमला कर दिया। 
सुशील पुरैना ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम नकटा में रहता है। सागरभारती उसका पड़ोसी है। कल रात को घरेलू बात को लेकर सागर भारती के साथ उसका विवाद हो गया। इस दौरान सागर ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डड़े से सुशील पर हमला कर दिया। सुशील की शिकायत पर मंदिर हसौद पुलिस ने सागर भारती के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news