रायपुर
दो टीआई और बदले, देवांगन पंडरी भेजे गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर। धनतेरस से लेकर सोमवार तक राजधानी शहर और जिले में बढ़े अपराधों के बाद शहर पुलिस के सभी एएसपी, सीएसपी आधा दर्जन टीआई अपने सिपाहियों के साथ तडक़े प्रात: 04:00 बजे यह दबिश दी।इनमें थाना सरस्वती नगर क्षेत्र के कुकुर बेड़ा कोटा कॉलोनी, थाना आजाद चौक के बढ़ईपारा एवं आमापारा कॉलोनी, थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव, थाना सिविल लाईन के राजा तालाब एलॉग एक्सप्रेस वे, टिकरापारा के बी.एस.यू.पी कॉलोनी भाठागांव, संजय नगर तथा तेलीबांधा के बी.एस.यू.पी कॉलोनी में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, वारंटियों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के विरूद्ध छापेमार की। इस दौरान 2,000 से अधिक मकानों को चेक किया गया। इस दौरान कुछ आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही स्थायी वारंट तथा गिरफ्तारी वारंटों की तामिली कीे गई। इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया । सत्यापन का फॉर्म किरायेदारों को देकर फॉर्म भरकर थाना में जमा करने निर्देशित करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई। इससे पहले इन घटनाओं के परिपेक्ष्य में थानेदारों को बदलने का सिलसिला जारी है।
एएसपी संतोष सिंह ने मंगलवार शाम तीन निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के तहत रविंद्र कुमार यादव सरस्वती नगर,कमलेश कुमार देवांगन पंडरी थाने के टीआई बनाए गए हैं। वहीं हरीश कुमार साहू को माना थाने से यातायात में पदस्थ किया गया है। इससे पहले सिंह ने तिल्दा टीआई को लाइन अटैच किया था तो आईजी अमरेश मिश्रा ने पंडरी थानेदार को निलंबित किया था। इन तीन थानों में से दो का आईजी ने दो दिन पहले औचक निरीक्षण किया था। उसके बाद यह बदलाव किया गया है।
28अक्टूबर से अब तक हत्या की 9, बलवे की तीन के साथ थाना घेराव की घटनाएं हो चुकी थी। इस बीच शहर पुलिस ने बुधवार तडक़े आउटर की कॉलोनियों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और पुराने वारंटियों की धरपकड़ की ।