‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 नवंबर। ग्राम छिपली नगरी में अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से कुल 55 टीमों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया।
फाइनल का महामुकाबला डीआरजी नगरी जिला धमतरी और खुटगांव क्रिकेट क्लब जिला गरियाबंद के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में खुटगांव गरियाबंद की टीम ने विजय प्राप्त करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया।मंगलवार को फाइनल मुकाबले के विजेता एवं उपविजेता टीम को छत्तीसगढ़ के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक प्रयाग नवापारा राजिम की प्रस्तुति के साथ ट्राफी एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील क्लब के सदस्य गुरु प्रसाद साहू ने की है।