बस्तर
माह भर बाद आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 नवंबर। इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी से 2 स्पीकर लेने के बाद पैसे देने की जगह अपने आप को दादा बता स्पीकर को लूट कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के बारे में बताया कि 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे प्रार्थी दीपक सिंह निवासी दीनदयाल वार्ड राउतपारा जो दुकान मालिक कमल खुराना के इलेक्ट्रानिक दुकान में सामान रिपेंरिग का काम करता है, करीब 5 बजे अमरीश सिंह दुकान से दो ब्लूट्रथ ट्रॉली स्पीकर बॉक्स को लिया, जिस पर कर्मी ने उसे 6000-6000 रुपये कुल 12,000 रुपये होने की बात बताई।
कर्मी द्वारा पैसे मांगने पर आरोपी अमरीश द्वारा यहां का दादा होने की बात बताते हुए मेेरे से कोई पैसा नहीं लेता है कहते हुए प्रार्थी को डराधमका कर जबरदस्ती दो ब्लूट्रथ ट्रॉली स्पीकर बॉक्स को लूट कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 309(4) बीएनएस का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
पतासाजी के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक माह बाद अमरीश सिंह राजपूत को पकडक़र हिरासत लिया गया। पूछताछ करने पर बताया कि 3 अक्टूबर को कमल खुराना के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में रिपेरिंग का काम करने वाला दीपक सिंह से ब्लूट्रथ ट्रॉली स्पीकर बॉक्स को लिया, जिसे डरा धमका कर दो ब्लूट्रथ ट्रॉली स्पीकर बाक्स को लूट कर ले गया, जिसके बाद गुस्से में आकर दोनों बॉक्स को तोडक़र नदी पानी में फेंक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।