राजनांदगांव

हुड़दंगियों और शराब कोचियों पर कार्रवाई की मांग
04-Nov-2024 7:48 PM
हुड़दंगियों और शराब कोचियों पर कार्रवाई की मांग

 रामपुर के ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 नवंबर। हुड़दंगियों और शराब कोचियों पर कार्रवाई को लेकर रामपुर के ग्राम समिति व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में सोमवार को कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर मांग की।

ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि ग्राम के असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम प्रमुख के घर जाकर मां-बहन की गाली-गलौज करते उनके बेटे को मारपीट किया। बीच-बचाव करने गांव के लोगों से भी मारपीट किया। पूर्व में उन्हें कई बार समझाईश दी गई थी, किन्तु वे अपने आदत में कोई सुधार नहंी किया गया। वे दोनों भाई संजय कुमार टांडेकर व सज्जन टांडेकर दोनों निगरानी बदमाश हैं। इनके विरूद्ध थाना में कई बार शिकायत की गई, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कल 3 नवंबर को ग्राम छत्रपाल द्वारा परमेश्वर नेताम को मारपीट किया गया। टांडेकर दोनों भाई के साथी घनसू यादव उर्फ बटाई यादव द्वारा जनपद सदस्य मनीष साहू को जान से मारने की धमकी दी है। ग्राम के रंजीत मंडावी द्वारा ग्राम के भरत साहू को मां-बहन की गाली-गलौज किया एवं मारने की धमकी दी। ग्राम के अन्य और भी लडक़े जो कभी ग्राम प्रमुखों से विवाद कर मारपीट पर उतर आते हैं उनमें सज्जन टांडेकर, संजय टांडेकर, घनसू यादव, छत्रपाल विश्वकर्मा, रंजीत मंडावी व कैलाश नेता शामिल हैं। ग्रामीणों ने संजय और सज्जन टांडेकर जो निगरानी बदमाश हैं इनके विरूद्ध जिला बदल की कार्रवाई करने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम समिति रामपुर के अध्यक्ष दुधेराम साहू, सचिव दुधनाथ मंडावी, मनीष साहू, रूपचंद साहू, जीवनलाल साहू, संतराम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं भी शामिल थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news