दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 3 नवंबर। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में हाल ही में आँख के ऑपरेशन के दौरान बुजुर्गो व माताओं के साथ हुई गंभीर लापरवाही पर लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ ने कड़ा विरोध जताया है।
लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेश स्वर्ण ने इस घटना को अत्यंत संवेदनशील बताया और कहा कि इस तरह की लापरवाही न केवल मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि समाज में चिकित्सा सेवाओं के प्रति अविश्वास उत्पन्न करता है।महेश स्वर्ण ने मांग की है कि सभी पीडि़त बुजुर्ग माताओं का उचित इलाज शासन की ओर से मुफ्त कराया जाए तथा उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके। साथ ही, इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। लेबर पार्टी ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ की ओर से शासन प्रशासन से अपील की गई है कि इस प्रकार की लापरवाही के मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता को बनाए रखने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।