दन्तेवाड़ा
परियोजना प्रमुख ने फहराया तिरंगा , सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बढ़ाई शोभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 जनवरी। एनएमडीसी बचेली में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। केंद्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक श्री श्रीधर कोडाली रहे।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुई। इसके पश्चात उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कर तिरंगे को सलामी दी, जिसके उपरांत पूरे परिसर में राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
परेड टुकडिय़ों जिसमे सीआईएसएफ के जवानों, केंद्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं प्रकाश विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी टुकडिय़ों ने अनुशासन में मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी, जिसे दर्शकों ने सराहना के साथ देखा।
परेड के पश्चात मुख्य अतिथि श्री श्रीधर कोडाली ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी देश की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि एनएमडीसी बचेली उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक ईको-फ्रेंडली खनिक के रूप में कार्य कर रही है। कंपनी द्वारा सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं सामाजिक सशक्तिकरण के माध्यम से मुख्यधारा से जोडऩा एनएमडीसी की प्रमुख प्रतिबद्धता है।
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी एनएमडीसी बचेली उत्पादन, पर्यावरण संतुलन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ देश के विकास में योगदान देती रहेगी।
समारोह के दौरान परियोजना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य एवं शारीरिक प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
इसके अतिरिक्त आयोजन स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक समितियों द्वारा लगाए गए स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर एनएमडीसी बचेली के मानव संसाधन के महाप्रबंधक महेश नायर, सहायक राकेश रंजन, सिविल उपमहाप्रबंधक एसआर डहरिया, उपमहाप्रबंधक केपी बंसोड, सीआईएसएफ सीनियर कमांडेंट आशीष कुमार,डिप्टी कमांडेंट नफ़ीश अहमद, असिस्टेंट कमांडेंट मंटू कुमार झा, इंस्पेक्टर योगेश कुमार वामनकर, इंस्पेक्टर अमित कुमार, परेड कमांडर सबइंस्पेक्टर - मुकेश नेगी व विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में बचेली नगरवासी उपस्थित रहे।





