दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 जनवरी। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान में मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल की गई।
दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में लगातार नक्सल गश्त और तलाशी अभियान संचालित किया जा रहा है। थाना बारसूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के वन क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पोलसेंट सेक्टर से प्राप्त हुई थी।
विश्वसनीय आसूचना के आधार पर थाना बारसूर, जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम गुफा के समीप वन क्षेत्र में माओवादियों द्वारा छिपाकर रखा गया विस्फोटक डंप चिन्हित किया गया। ऑपरेशन के दौरान मंगलवार प्रात: 6 बजे से ग्राम गुफा एवं उसके आसपास के वन क्षेत्र में डी-माइनिंग कार्रवाई की गई।
पाइप और कुकर बम मिले
पुलिस के बम निरोधक टीम द्वारा घटनास्थल से एक पाइप बम जिसका वजन 5 किलोग्राम और प्रेशर कुकर बम, वजन करीब 5 किलोग्राम को जब्त किया गया। इसके साथ डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में विद्युत तार भी बरामद किया गया।
उक्त अभियान का समग्र नेतृत्व श्री अनिल कुमार सिंह, कमांडेंट, 195 वीं बटालियन द्वारा किया गया। वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 195 वीं यंग प्लाटून के सहायक कमांडेंट हिमांशु द्वारा कुशल नेतृत्व किया गया। इस सफलता में पुलिस थाना थाना बारसूर और बम निरोधक टीम का सराहनीय योगदान था।


