दन्तेवाड़ा

बचेली के नए टीआई का स्वागत
28-Jan-2026 10:24 PM
बचेली के नए टीआई का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 28 जनवरी। बैलाडीला पत्रकार संघ के सदस्यों ने नवपदस्थ थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू से शिष्टाचार भेंट कर उनका आत्मीय एवं गरिमामय स्वागत किया। इस अवसर पर संघ की ओर से उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

संघ अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, कानून-व्यवस्था तथा जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। पत्रकारों ने नगर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात सुधार, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण तथा पत्रकारों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रमुखता से रखा।

थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू ने सभी पत्रकार साथियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि आमजन और मीडिया के सहयोग से बेहतर, संवेदनशील और पारदर्शी पुलिसिंग सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

इस अवसर पर पूर्व थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव के स्थानांतरण पर बैलाडीला पत्रकार संघ की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। पत्रकारों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके सफल सेवाकाल के लिए आभार व्यक्त किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार फखरे आलम, दुर्जन सिंह, जितेंद्र चौधरी, अमलेंदु चक्रवर्ती, डी.एम. सोनी, हरीश शर्मा, विनोद वर्मा, सलमान नवाब, नवीन चैधरी, सूरज जायसवाल, ब्रह्मा सुनानी, गोविंद नाग सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे। पूरी मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय, सहयोग और सकारात्मक संवाद का मजबूत संदेश सामने आया।


अन्य पोस्ट