बेमेतरा

महतारी वंदन से नया उजाला-प्रज्ञा
29-Oct-2024 7:11 PM
महतारी वंदन से नया उजाला-प्रज्ञा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की 70 लाख विवाहित महिलाओं के जीवन में महतारी वन्दन योजना से नया उजाला आया है, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी जिला मुख्यालय से महज तीन किमी दूर ग्राम पंचायत बावा मोहतरा में महतारी वन्दन से लाभान्वित महिलाओं से जाकर उनका हाल चाल जाना, महिलाओं के खाते में आ रहे हर माह के हजार रुपये के उपयोगों के विषय में चर्चा की।

बड़ी उत्साह और उमंग के साथ रानी यदु ने बताया कि मैं इन पैसों को सहेज कर रखती हूं और जब रायपुर से मेरी ब्याहता बेटी और दामाद आते हैं तो अपने नाती नतुरों के लिए उपहार लेती हूं मुझे इतनी खुशी मिलती है कि मैं अपने पैसों से यह सब कर रहीं हूँ।

मीनाक्षी देवदास बताती हैं मैं भी अब मौसमी फल लाकर जूस निकाल के अपने और बच्चों के सेहत में खर्च करती हूं, अहिल्या यादव की आँखे खुशियों से कुछ नम हैं कहती हैं बीमार पडऩे पर दवाइयों के लिए उधार नहीं मांगना पड़ता, ये सिर्फ पैसे नहीं दवा और दुआ दोनों है।

कुमारी साहू, हीरा साहू, सरिता साहू कहती हैं सास, बहू, देवरानी जेठानी सब को मिलता है महतारी वन्दन का पैसा गाँव में लगने वाले हाट बाजार में अब हम भी गुपचुप चाट और जलेबियों का शौक पूरा करते हैं।

सावित्री यादव कहती हैं पैसे ही नहीं महिलाओं का श्रृंगार है, टिकली, फुंदरी, इसनो पाउडर के लिए ताकना नहीं पड़ता, बिसाहिन यादव शुशीला साहू, शकुन यादव, कलावती, जंतरी साहू, भगवंतीन साहू, राजकुमारी, उमा मानिकपुरी लोकेश्वरी यादव, फेकन साहू, मोहिनी सहित प्यारी यादव ने अपनी खुशियों की बात बताई, दमयंती ने कहा कि मैं अपने और बेटी के लिए अब उन दिनों के लिए मेडिकल से खरीद अच्छे नेपकिन उपयोग करती हूँ, हम भी शहरी महिलाओ से अब कम थोड़ी हैं।

जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने महिलाओं से कहा जब तक विष्णुदेव सरकार है हम महिलाओं को मोबाइल पर खुशियों का नोटिफिकेशन मिलते रहेगा।

मुखिया विष्णुदेव तो लक्ष्मी घरों में आना ही है, महतारी वन्दन के महतारियों के आशीष से सुशासन का सूरज गांव गांव जगमगा रहा है, हमारी महतारी बहने पोषण, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, आत्मविश्वास से लबरेज हो रही है, यही भाजपा की नीति है।

आने वाले समय मे प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा और लोकसभा में भी हम बहनों की संख्या और सम्मान को बढ़ाने का रास्ता बना दिया है, सभी एकत्रित महिलाओं ने सरकार की योजना का आभार जताया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news