‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 अक्टूबर। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे एक धोखाधड़ी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की भूमि दिखाकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी भानू प्रताप बर्मन (55 वर्ष) को अब पकड़ा गया है।
प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी दुर्गा प्रसाद पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम चिल्हाटी की भूमि खसरा नंबर 237/86 को दिखाकर भानू प्रताप और उसके साथियों ने उनसे रकम लेकर धोखाधड़ी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और 34 भादवि में मामला दर्ज कर लिया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भानू प्रताप बर्मन को उसके निवास से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।