रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर। थोक सब्जी मण्डी डुमरतराई के बाहर खड़े पिकअप से सवा दो लाख चुराने वाले एक और चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टिंकू सैनी (28) बिरगांव कैलास नगर विंध्यवासनी मंदिर के पीछे उरला निवासी 28 सितंबर को प्रात: 7.30 बजे अपने बोलेरो पिकअप (सी.जी. 04 पी.के. 2946) से सब्जी लेने डुमरतराई थोक सब्जी मण्डी अकेला आया था। तथा सब्जी खरीदने लाए 2,20,000 रू ड्रायविंग सीट के नीचे रखा था ।भीड होने से अपने पिकअप को सब्जी मंडी के गेट नं. 02 के पास लॉक कर सब्जी लेने अंदर गया।सब्जी लेकर करीब 9.00 बजे वापस आया लो देखा कि पिकअप का दरवाजा खुला हुआ था। एवं ड्रायविंग साट के नीचे रखे बैग के अंदर से नगदी 2.20,000 रु. बैग सहित गायब था।इस रिपोर्ट पर अपराध दर्ज पुलिस पड़ताल कर रही थी । टिंकू ने अपने बयान में अपने घर काम करने वाले धनेश्वर पटेल पर संदेह व्यक्त किया था। इस पर 2 अक्टूबर को धनेश्वर पटेल को पकड़ पूछताछ की। उसने कहा कि पांच-पांच सौ रूपये के 140 नोट 70.000/ सत्तर हजार रूपये नगदी को ड्रेसिंग टेबल के पीछे तथा दो पहिया वाहन एसेसे सीजी 04 पीएच 1746 को घर से बरामद कर जप्त किया गया । धनेश्वर पटेल (28) वर्ष पता हाल मुकाम बिरगांव मूल ग्राम मुलमुला जांजगीर चांपा को पहले गिरफ्तार किया गया था। मुखबीर ने कल सूचना दी कि सौरभ पटेल डुमरतराई मार्केट के पास घूम रहा है । वहां पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।