रायपुर
दुर्ग से नागपुर तक लो फेयर वंदे मेट्रो जल्द, डिप्टी सीएम साव ने किया एक्स पोस्ट
05-Oct-2024 4:37 PM
रायपुर, 5 अक्टूबर। छत्तीसगढ और दपूमरे को वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद वंदे मेट्रो मिलने जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से नागपुर के बीच चलेगी। इस समय बिलासपुर से नागपुर और दुर्ग से विशाखापट्टनम वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही है ।वंदे मेट्रो लो कॉस्ट लो फेयर ट्रेन होगी।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सोशल एक्स ( ट्विटर) पर इसकी सूचना साझा की। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘डबल इंजन की सरकार में रेलवे का विस्तार! उन्होंने आगे लिखा कि छत्तीसग? में वंदे भारत के बाद अब वंदे मेट्रो की बारी। साव ने आगे लिखा कि ‘दुर्ग से नागपुर के बीच चलेगी वंदे मेट्रो। उन्होंने इस पोस्ट में बाकायदा ‘संवर रहा छत्तीसगढ़’ को हैश टैग भी किया है।