6 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 अक्टूबर से हैं हड़ताल पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 अक्टूबर। शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की हड़ताल आज भी जारी रही अपनी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर ये सभी दुकानदार 1 अक्टूबर से हड़ताल पर है ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों ने आज बैठक लेकर आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की साथ ही एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार खाद्य विभाग कार्यालय भी पहुंचे उन्होंने बताया कि दुकानदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। 6 माह से फ्री में बांटे गए राशन का कमिशन की राशि नहीं मिली है वहीं समय पर बारदाना , मार्जिन राशि, ई पास मार्जिन एवं वित्तीय पोषण राशि का भुगतान नहीं किया जाता है। मार्जिन राशि में 20 वर्ष से एक रुपया का वृध्दि नहीं हुई है। वर्तमान मार्जिन राशि बहुत कम है जिसे सभी स्कंधों में वृद्धि कर 250 प्रति क्विंटल कर मासिक भुगतान की जाय साथ ही सहकारिता समूह के विक्रेता को 30 हजार रुपए मासिक मान्यदेय के अलावा राशन दुकान एवं विक्रेता को बीमा सुविधा मुहैया कराई जाए।
उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी दुकान को इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन ट्रायल में ई पास मशीन से वितरण कार्य के लिए बाध्य किया गया है, मगर उक्त मशीन की गुणवत्ता बहुत ही खराब है जो बार बार खराब होती है। इसके सुधार करने उचित व्यवस्था संसाधन और स्टूमेंट भी उपलब्ध नहीं है। आधी अधूरी संसाधन हैं वह भी बहुत महंगी है इसमें सर्वर की भी बड़ी समस्या है इस कारण वितरण प्रणाली प्रभावित होती है।
विगत 5 माह से राशन का आबंटन में अनियमितता बरती जा रही है इसलिए भंडारण वितरण व्यवस्था पुरी तरह से प्रभावित है इस कारण दुकानदार एवं उपभोक्ता में वाद विवाद, शिकायत जैसे बेवजह घटना का सामना करना पड़ रहा है। राशन भंडारण में गड़बड़ी के कारण दुकान में कमी हो रही है इसलिए भंडारण भी ई पास मशीन एवं इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से कनेक्टिविटी के माध्यम से कराई जावे साथ ही 2 प्रतिशत क्षतिपूर्ति दी जाय राशन वितरण के अलावा अन्य कार्य कराने पर पारिश्रमिक अनिवार्य रूप से देने व्यवस्था हो इसी प्रकार विगत कोरोना काल में दुकानदार से कुछ माह का डीडी राशि पटवा कर फ्री राशन बंटवाई गई, उस राशि को दुकानदार को विभाग अभी तक लौटाया भी नहीं है ना समायोजन किया है, इसे शीघ्र लौटाई जायें।
उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर अनेक बार आवेदन देने के बाद भी निराकरण नहीं करने के कारण वे अक्टुबर 2से हड़ताल पर है छत्तीसगढ़ राज्य के 15 हजार राशन दुकान में उक्त समस्या है। इसलिए वे जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता हड़ताल पर रहेंगे इस दौरान अनिल साहू, निरंजन राजपूत, खिलावन साहू, गरिमा साहू, सीमा मधुकर, वीरेन्द्र चंद्राकर, छगन दिल्लीवार, डोमन भारती, सदानंद सहित बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।