बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अक्टूबर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गांधी जयंती पर ग्राम पंचायत केसदा में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम, जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की थीम को लेकर एवं बुरा न बोलो- बुरा न सुनो- बुरा न देखो पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों एवं जल बहनियो तथा ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के चौक चौराहे,ग्राम के हैंडपंप के आसपास, पानी टंकी के आस- पास, ग्राम पंचायत,बाजार चौक आदि में साफ सफाई का कार्य किया गया।
इसके साथ ही आईएसए स्टाफ पुष्पलता सुरतांगे की उपस्थिति में जल बहिनियों द्वारा ग्राम के सभी स्रोतों का जल परीक्षण किया गया एवं जल जीवन मिशन योजना के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जल को बचाना है कल को बचाना है जैसे विभिन्न नारों के साथ जागरूकता रैली का आयोजन संपूर्ण गांव में किया गया।
ग्राम पंचायत केसदा के निवासियों को जल-जीवन मिशन योजना के बेहतर संचालन से पर्याप्त शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन प्रदान कर शुद्ध पेयजल की सुविधा प्रारंभ हो गई है। जिससे ग्राम के सरपंच और ग्रामीण बेहद खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत केसदा में हर घर जल सिंगल रेट्रोफिटिंग स्कीम योजना के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण किया और पाइपलाइन का विस्तार किया। इस योजना के माध्यम से अब हर घर में प्रतिदिन सुबह और शाम शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच सुश्री किरन ध्रुव ने बताया कि पहले ग्राम में पानी की कमी की वजह से काफी समस्याएं थी। जल-जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी और नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर में पानी पहुँच रहा है। जिससे कुछ हद तक समस्या हल हो गई है।
ग्राम केसदा की सरपंच,जल बहिनियां जैसे सुमित्रा वर्मा, जानकी वर्मा, अनिता नायक, तिजिया निर्मलकर, राजेश्वरी वर्मा ने बताया कि पहले उन्हें हैंडपंप से पानी लाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन अब घर में नल लगने से उन्हें पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है जिससे उनका जीवन बहुत आसान हो गया है। इस मौके पर ग्राम के सरपंच,पंच,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मनोज राठौर,राज कुमार कोसले, प्रकाश वालदे, जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य व जल बहिनियों तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।