दन्तेवाड़ा
मुख्यमंत्री ने दंतेश्वरी कॉरिडोर का किया उद्घाटन
04-Oct-2024 5:23 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को दंतेश्वरी मंदिर परिसर में नवनिर्मित दंतेश्वरी कॉरिडोर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस परिसर के निर्माण से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। जिससे रोजगार में इजाफा होगा। इस अवसर पर वन सांसद महेश कश्यप, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक चैतराम अटामी, उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक गौरव राय प्रमुख रूप से मौजूद थे।