दुर्ग

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में स्नेह-मिलन समारोह
04-Oct-2024 4:24 PM
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में स्नेह-मिलन समारोह

दुर्ग, 4 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर में दुर्ग शहर के गणमान्य नागरिकों के लिए स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू (राजस्थान) से ब्रह्माकुमार आत्म प्रकाश भाई का शुभागमन हो रहा है।

आत्मप्रकाश भाई जी ने नागपुर, महाराष्ट्र से सन 1972 में ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त किया एवं सन 1973 में नागपुर विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र में गोल्ड मेडल के साथ एमएससी की डिग्री ली। सन 1976 में मधुबन माउंट आबू में आपने अपना संपूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित कर दिया। रेडियो एवं दूरदर्शन में आपकी अनेकों इंटरव्यू प्रसारित हुए हैं। विश्व के पांचो महाद्वीप एशिया, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया आदि की 95 से अधिक देशों में आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा से हजारों लोगों को लाभान्वित किए हैं। युवा प्रभाग के आप मुख्यालय संयोजक हैं।

इस कार्यक्रम के पश्चात 7 अक्टूबर 2024 से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर एवं राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में पांच दिवसीय नि:शुल्क राजयोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका समय प्रात: 7.30 से 8.30 व 9 से 10 तथा संध्या 6.30 से 7.30 तक रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news