दन्तेवाड़ा
लौह अयस्क का अवैध परिवहन
02-Oct-2024 9:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर जा रहे दो ट्रक जब्त, 4 गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 2 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई के फलस्वरुप लौह अयस्क के अवैध परिवहन पर अंकुश लग रहा है। इसी कड़ी में किरंदुल से जगदलपुर परिवहन किया जा रहा दो ट्रकों में लौह अयस्क बुधवार को दंतेवाड़ा में बरामद किया गया, वहीं 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय पटेल को गोपनीय सूचना मिली थी कि दो ट्रकों में अवैध रूप से लौह अयस्क परिवहन किया जा रहा है पुलिस द्वारा बायपास रोड में घेराबंदी की गई। इस दौरान दो संदिग्ध ट्रकों को रोक कर दस्तावेज मांगे गए। वाहन के चालकों द्वारा दस्तावेज न होना बताया गया।
इसके उपरांत पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिया गया, इनमें जलंधर बिहारी, मनोज साहू, याद राम यादव और मोहन मांडवी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे