गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 8 जुलाई। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रकुमार साहू ने आम जनता की समस्याओं को सुनने एवं निराकरण करने व विकास कार्य को गति देने के उद्देश्य से अभनपुर में नवापारा राजिम मुख्य मार्ग पर कठिया मोड़ चौक के पास विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस कार्यालय के माध्यम से आम लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और समस्याओं के निराकरण के लिए समस्या के समाधान तक कार्य किया जाएगा। आम लोगों की समस्याओं के निराकरण व विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर भाजपा जिला मंत्री रायपुर ग्रामीण परदेसी राम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, किशन शर्मा, प्रेमलाल साहू,मेघनाथ साहू,धीरज साहू,नंदू साहू,जिला खनिज न्यास समिति के सदस्य मुकेश ढीढी,राजेंद्र एनेश्वरी, गोयल भट्ट सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अभनपुर क्षेत्र में कार्यालय खुलने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा, अब लोगों की समस्या का समाधान का स्थाई पता मिल गया है। विधायक कार्यालय संचालन के लिए परमजीत सचदेवा को प्रभारी नियुक्त किया है जो प्रतिदिन जनता जनार्दन की मांग पत्र एवं अन्य जो भी समस्या का आवेदन पत्र आएगा उसे विधायक को प्रतिदिन अवगत कराएंगे।
विधायक इंद्रकुमार साहू ने बताया कि आज विधायक कार्यालय का शुभारंभ हुआ है। हमारी सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। विधायक ने कहा कि जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है। हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की भावनाओं का सम्मान करें, उनके उम्मीदों पर खरा उतर सकें। बताना जरूर होगा कि प्रत्येक मंगलवार को विधायक साहू कार्यालय में मौजूद रहेंगे और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे।