गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के पीडब्लू रेस्टहाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखचंद बेसरा ने प्रयागराज माघ मेले में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि शंकराचार्य का अपमान सनातन धर्म का अपमान है। पिछले 40 वर्षों से नियमित शाही स्नान करने वाले शंकराचार्य को पहली बार रोका गया, जो अखंड सनातन परंपरा पर हमला है। भाजपा सरकार हिंदुओं के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन आज वही सरकार हिंदू संतों और उनके शिष्यों के साथ दुव्र्यवहार कर रही है। श्री बेसरा ने कहा कि शंकराचार्य पिछले 36 घंटे से अनशन पर हैं, फिर भी सरकार उनसे संवाद नहीं कर रही है। कांग्रेस ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा के हिंदू-विरोधी चरित्र को उजागर करता है। इस दौरान कृष्ण कुमार शर्मा नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमित मिरी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


