गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प मेला : मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
20-Jan-2026 4:25 PM
राजिम कुंभ कल्प मेला : मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 जनवरी। राजिम कुंभ कल्प मेले की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल राजिम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू, राज्य भंडार गृह निगम अध्यक्ष चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कांवरे, कलेक्टर भगवान सिंह उइके, जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मेला स्थल का किया निरीक्षण

श्री अग्रवाल ने मुख्य मंच, विभागीय स्टॉल, महानदी आरती घाट, मीना बाजार, दुकानों, हेलीपैड स्थल, संत समागम स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि हो और सभी तैयारियां तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं। निरीक्षण के पश्चात स्थानीय विश्राम गृह में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री अग्रवाल ने राजिम कुंभ कल्प मेले के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सामने आई कमियों को दूर कर इस वर्ष राजिम कुंभ कल्प मेले को और अधिक दिव्य एवं भव्य स्वरूप दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर विशेष फोकस रहेगा। विधायक रोहित साहू ने कहा कि इस वर्ष राजिम कुंभ का आयोजन भव्य और दिव्य रूप में किया जाएगा और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। विधायक ने बताया कि नवीन मेला मैदान में बड़े संतों के प्रवचन की विशेष व्यवस्था रहेगी। पूराने महोत्सव स्थल के पास स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री राजेश अग्रवाल की मंशा के अनुरूप इस बार मेले में बारह ज्योतिर्लिंग और पंचकोशी थीम मुख्य आकर्षण होंगे।

 

बैठक में नागरिकों ने दिए सुझाव

बैठक में नागरिकों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। मंत्री एवं अधिकारियों ने नागरिकों के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा गया कि राजिम कुंभ कल्प मेला 2026 को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर स्तर पर ठोस और समन्वित प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पालिका राजिम अध्यक्ष महेश यादव, नगर पालिका नवापारा अध्यक्षा ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, चंद्रिका साहू, राजिम एसडीएम विशाल महाराणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट