गरियाबंद

राजिम कुंभ मेला में 15 दिवसीय नि:शुल्क भोग भंडारा
21-Jan-2026 4:09 PM
राजिम कुंभ मेला में 15 दिवसीय नि:शुल्क भोग भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 21 जनवरी। छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजिम कुंभ मेला वर्ष 2026 में 1 फरवरी माघ पूर्णिमा से 15 फरवरी महाशिवरात्रि तक 15 दिनों के लिए आयोजित होगा। इस पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु भक्तों एवं दर्शनार्थियों के लिए विशाल निशुल्क भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

यह भोग भंडारा राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू के मार्गदर्शन में तथा समिति अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा। भोग भंडारा के प्रथम दिवस माघ पूर्णिमा 1 फरवरी को समिति अध्यक्ष लाला साहू द्वारा अपने स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में विशेष रूप से आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ा धार्मिक का आयोजन में जहां एक ओर कुंभ मेले में अनेक लोग व्यवसाय एवं लाभ के उद्देश्य से आते हैं, वहीं राजिम भक्तिन माता समिति पिछले 5 वर्षों से लगातार सामाजिक समरसता के भाव के साथ धर्मार्थ सेवा कार्य कर रही है। समिति द्वारा प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को भरपेट, स्वादिष्ट एवं निशुल्क भोजन कराया जाता है। इस पुण्य कार्य के लिए समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि दानदाता अर्थदान कर सहयोग प्रदान करते हैं।

भोग भंडारा की विशेषता यह है कि इसमें एचएमटी चावल के साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पारंपरिक व्यंजन जैसे सलगा बरा,दिल्लाबड़ा, डुबकी बड़ा,भजिया,बूंदी कढ़ी एवं बेसन कढ़ी प्रतिदिन श्रद्धालुओं को परोसी जाती है। विधायक रोहित की अनुशंसा पर जिला प्रशासन द्वारा भोग भंडारा के लिए विशाल डोम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में साहू छात्रावास में दोपहर आगामी राजिम कुंभ मेला 2026 में 15 दिवस तक निशुल्क भोग भंडारा संचालन हेतु समिति की एक आवश्यक बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू के अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह सेवा कार्य राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के मार्गदर्शन में  सर्व समाज के सहयोग से लगातार 15 दिनों तक संचालित किया जाएगा। बैठक में समिति के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, अध्यक्ष  लाला साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, आलोक चंद्रिका साहू, महामंत्री  रामकुमार साहू,कोषाध्यक्ष भोले साहू, संगठन मंत्री डॉ.ओंकार साहू,डीगेश्वर साहू,सुरेंद्र साहू,विष्णु साहू,श्याम साहू,पूरन साहू,नवापारा नगर साहू संघ अध्यक्ष रमेश साहू,राजिम के अध्यक्ष रामकुमार साहू,सचिव राजू साहू, दिनेश्वर साहू,मेघु साहू,वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर साहू,राजू तेली, झाड़ू राम साहू,चोवाराम साहू,डॉ. गंगाराम साहू,छगन साहू,जिला साहू संघ के संगठन सचिव सुनीति साहू सहित पूर्व पार्षद नंदी शर्मा युवा नेता पकलू ठाकुर  एवं समाजजन उपस्थित रहे।

राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य धर्म, सेवा और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण है, जो राजिम कुंभ मेले की गरिमा को और अधिक बढ़ाता है।

 


अन्य पोस्ट