रायपुर
लोकायोग कार्यालय में आग, दस्तावेज जलने की चर्चा
20-Jun-2024 7:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 20 जून। निगम मुख्यालय के सामने लोकायोग कार्यालय में गुरुवार दोपहर आग लग गई। इस आगजनी में कुछ दस्तावेजों के जलने की खबर है। आग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग और धूंए से पूरा दफ्तर भर गया था। इससे बचने पूरे अधिकारी-कर्मचारियों को बाहर आना पड़ा। आग की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, और दमकल की गाडिय़ां पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसे कवर करने पहुंचे टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार, और कैमरामैन के साथ आयोग के कुछ कर्मचारियों ने दुव्र्यवहार किया। उनका आरोप था कि गलत खबर प्रसारित की जा रही है। इसके विरोध में सभी पत्रकार वहीं धरने पर बैठ गए। इस पर प्रमुख लोकायोग जस्टिस टीपी शर्मा ने सभी लोगों से चर्चा कर दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे