राजनांदगांव

धनराज के परिवार ने देहदान की औपचारिकताएं पूरी की
12-Jun-2024 6:04 PM
धनराज के परिवार ने देहदान की औपचारिकताएं पूरी की

राजनांदगांव, 12 जून। राधास्वामी सत्संग में लंबे समय तक अपनी सेवाएं देने वाले कोटरासरार निवासी धनराज साहू का गत् दिनों निधन हो गया। निधन के पश्चात उनके परिवार ने उनकी इच्छा के अनुरूप मेडिकल कॉलेज में अंगदान करने की सहमति प्रदान की। 

इस पर उनके पुत्र कीर्तिराज साहू एवं राधास्वामी सत्संग के सेवादारों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर देहदान की औपचारिकताएं पूरी करते मेडिकल कॉलेज को देह सौंपते धनराज साहू की प्रशंसा करते कहा कि जीते-जी भी उन्होंने सत्संगकर्ता के रूप में सभी की सेवा की और देह की मृत्यु उपरांत भी अपना देहदान करकई लोगों को फायदा पहुंचाया है। 

इस अवसर पर टिकेश साहू, नानक साहू, राकेश साहू, पुनेंद्रु साहू, नरेश साहू, राजेश साहू, महेंद्र साहू, दुर्गा सिंग ठाकुर, गुरमुखदास वाधवा, भोजराज बजाज, मुरली फगवानी,  विजय गंगवानी, घनश्यामदास गंगवानी, अशोक मोतीरमानी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट