दुर्ग
मोबाइल चोरी, अपराध दर्ज
23-May-2024 3:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 23 मई। साइकिल पर लटकी थैली में मोबाइल रखना प्रार्थी को भारी पड़ गया।मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने थैली में से मोबाइल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 56 बघेरा निवासी रामनारायण निषाद कारपेंटर का काम करता है। 18 मई को वह अपने मोबाइल फोन को थैली में रखकर सिंधिया नगर निवासी जगन्नाथ राव के घर काम के लिए गया हुआ था। उसने घर के सामने अपनी साइकिल को खड़े किया था और उसके थैले में मोबाइल रखा हुआ था। थोड़ी देर में जब वापस आया तो देखा कि उसका मोबाइल रियल मी 9 आई गायब है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे