बस्तर
रेत-चूना पत्थर का अवैध परिवहन, 16 गाडिय़ां जब्त
13-May-2024 10:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 मई। जिला खनिज जांच दल द्वारा 10 मई तक बस्तर जिले के अंतर्गत रायकोट, सरगीपाल, परपा, कोड़ेनार, भानपुरी और बडांजी क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर गौण खनिजों के अवैध परिवहन कर रहे 16 वाहनों पर मामला दर्ज किया गया।
खनि अधिकारी शेखर चेरपा ने बताया कि खनिज जांच दल निरीक्षण के दौरान खनिजों के अवैध परिवहन और उत्खनन कर रहे 16 वाहनों पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जाँच दल ने 4 वाहन टिप्पर रेत के, 1 ट्रैक्टर मिट्टी और र्इंट, 5 टिप्पर और 6 हाईवा वाहनों द्वारा चूनापत्थर का अवैध परिवहन प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई जिला खनिज जांच उडऩदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम द्वारा की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे