‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 22 अप्रैल। रविवार को दोपहर 11 बजे हलबा भवन चिखलाकसा में डौंडी मंडल शक्तिकेंद्र चिखलाकसा में महतारी वंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं का मोदी की तरफ से श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
महिलाओं में भारी जोश उत्साह रहा और मोदी के विकास कार्यों की जानकारी महिलाओं को दी गई, और हमारे कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भोजराज नाग को बटन नंबर 3 को दबाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए महिलाओं से अपील की गई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश जयसवाल, टी ज्योति, अनिता कुमेटी, भरत भाई पटेल, भिखी मसिया, अब्दुल इब्राहिम मौजूद रहे। हाल ही में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की बनी है जिसके बाद से ही भाजपा सरकार ने किए गए वादों को पूरा करने का काम चालू कर दिया है और 40 से 50 प्रतिशत वादों को पूर्ण भी कर चुकी है।
इस दौरान पार्षद विमला जैन, सुनीता गुप्ता, संगीता साहू, कुंती देवांगन, ताराचंद पाथोड़े, लता डरसेना, तिहारू राम आर्य, शांति रावटे, लता पथोड़े, पूर्व पार्षद विजय डरसेना, राजू रावटे, वीरेंद्र पासवान, युवा मोर्चा से ब्रिजमणी यादव, चेतन ठाकुर, आशीष गुप्ता ग्राम की महिलाए सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने इस बार 400 पार के नारे लगाते हुए तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।