रायपुर

3 वार्डों में नदारद सफाई कर्मी, ठेकेदारों पर 55 हजार जुर्माना
21-Apr-2024 7:25 PM
3 वार्डों में नदारद सफाई कर्मी, ठेकेदारों पर 55 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 अप्रैल। 
निगम क्षेत्र में सफाई  के निगरानी अभियान के तहत 3 वार्डों की जांच की गई। इसमें वार्डों में गन्दगी और सफाई कर्मी भी निर्धारित संख्या से कम मिले। जिस पर सफाई ठेकेदारों पर 55 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। वार्ड 59 के संतोषी नगर क्षेत्र में नाले जाम पाए गए। वहां के गलियों में गन्दगी भी पसरी हुई थी। 

सफाई कर्मचारियों की गिनती की गई तो 40 में से मात्र 15 कर्मी ही मौजूद थे।  सफाई ठेकेदार को बुलवाकर जमकर फटकार लगाई गई। उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इसी तरह  वार्ड 60 में 35 में से सिर्फ 15 सफाई कर्मी मौजूद मिले। 20 कर्मी गायब मिलने पर ठेकेदार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वार्ड 43 में भी भारी मात्रा में गन्दगी पाई गई। वहां 40 में से  मात्र 20 कर्मी ही कार्यरत मिलने पर  ठेकेदार पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। 

तीनों ठेकेदारों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के साथ कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी गई। डॉ पाणिग्रही ने बताया कि निगम कमिश्नर श्री मिश्रा के निर्देश पर शहर के साफ - सफाई की लगातार कार्रवाई की जा रही है। कल भी कांशीराम नगर क्षेत्र में गन्दगी पाए जाने पर ठेकेदार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया था।

 


अन्य पोस्ट