सरगुजा

दोपहिया चोरी, आरोपी गिरफ्तार
19-Apr-2024 7:36 PM
दोपहिया चोरी, आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर, 19 अप्रैल। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में 48 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रईस अंसारी ने 16 अप्रैल को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक को प्रार्थी अपने अजिरमा स्थित पंचर दुकान के सामने मोटरसायकल खड़ी कर खाना खाने चला गया था। खाना खाकर आने के बाद देखने पर प्रार्थी का मोटरसायकल अपने खड़ी स्थान पर नहीं थी। 

जांच दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी के सम्बन्ध में मुखबिर तैनात किये गए थे। पुलिस टीम के सतत प्रयास से  मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई।

संदेही द्वारा अपना नाम अंकित कुमार यादव सुभाषनगर गांधीनगर हाल मुकाम माईनस कॉलोनी बिश्रामपुर सूरजपुर का होना बताया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया दोपहिया वाहन बरामद किया गया।


अन्य पोस्ट